Site icon NewSuperBharat

पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं व जनहितकारी नीतियों पर लगाई मुहर: धूमल

हमीरपुर / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत

पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं व जन हितकारी नीतियों पर मोहर लगाई है। पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव परिणामों में भाजपा व सहयोगी दलों को मिली एकतरफा जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और पार्टी संगठन के अथक प्रयासों की बदौलत पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा ने फिर से एक बार जीत का परचम लहराया है। पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों में मिली जीत पर वह केवल इतना ही कहना चाहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोतर के तीनों राज्यों की जनता द्वारा भाजपा के पक्ष में सकारात्मक जनादेश एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों पर मुहर है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के साथ सबका साथ-सबका विकास की नीति पर पुनः विश्वास जताने हेतु नागालैंड त्रिपुरा व मेघालय की जनता का हार्दिक अभिनंदन किया है। इसके साथ साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पूर्वोत्तर राज्यों की पार्टी संगठन व स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version