*कहा, पिछले 11 दिनों से नहीं सामने आया कोई पाजीटिव केस **वैसाखी के पवित्र दिवस को घरों में रह कर ही मनाने की अपील की
होशियारपुर / 12 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू के दौरान जिला वासियों को घरों में ही जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है, ताकि किसी को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिला वासियों को घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि कफ्र्यू का पालन करते हुए घरों में ही रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले 11 दिनों से कोरोना वायसर का कोई पाजीटिव केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जिले का एक केस जो अमृतसर से पाजीटिव आया था, वह ठीक हो चुका है। इस लिए किसी भी तरह की घबराहट में आने की बजाए जागरुकता व सावधानियां अपनाई जाएं।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि वैसाखी के पवित्र दिवस को घर में रह कर ही मनाया जाए। उन्होंने कहा कि वैसाखी के पवित्र दिवस के मौके पर 13 अप्रैल 2020 को जिले में स्थित किसी भी धार्मिक स्थान पर किसी भी तरह का कोई धार्मिक समागम नहीं करवाया जाएगा व न ही किसी तरह का एकत्रीकरण करने की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर किसी भी तरह का एकत्रीकरण करने पर लगाई गई रोक को मुख्य रखते हुए लिया गया है।
श्रीमती अपनीत रियात ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे त्यौहार अपने-अपने घरों में रह कर श्रद्धा भाव से मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में सरकार की ओर से जो हिदायतों दी जा रही हैं, वे लोगों की सुरक्षा को मुख्य रख कर ही दी जा रही हैं, इस लिए इसका पालन यकीनी बनाया जाए। उन्होंने एस.डी.एम्ज को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी सब-डिवीजन के अंतर्गत आते धार्मिक स्थानों को जागरुक किया जाए कि वैसाखी के दिवस पर एकत्रीकरण न किया जाए ,बल्कि घरों में ही वैसाखी का त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने जिला वासियों की ओर से दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप को सुरक्षित रखने के लिए ही कफ्र्यू लगाया गया है, इस लिए पहले की तरह ही जिला प्रशासन को सहयोग दिया जाए।