Site icon NewSuperBharat

निशाद कुमार के माता-पिता को किया सम्मानित

ऊना / 17 जून / न्यू सुपर भारत

अंब ब्लाॅक के बदाऊॅं गांव के निवासी निशाद कुमार का पैरा आॅलंपिक खेल में हाई जंप के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, ऊना कुलदीप शर्मा ने बताया कि निशाद कुमार का चयन होने पर उनके पिता रशपाल ंिसंह व माता पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि निशाद कुमार इससे पूर्व एशियन पैरा आॅलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुका है।इस मौके पर फुटबाल प्रशिक्षक चंद्र मोहन, हाॅकी प्रशिक्षक आशीष सेन व निशाद कुमार की बहन रमा देवी उपस्थित रहे।

Exit mobile version