निशा बनी (एस सी ए ) राजकीय आर्य महाविधालय नूरपुर की अध्यक्ष

नूरपुर (पंकज ) –
मेरिट के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर की केंद्रीय छात्र संघ (एससीए) इकाई का गठन कर दिया गया हैं। कालेज की प्रिंसिपल डॉ. अरूणा शर्मा ने बताया कि बीए (पांचवें समेस्टर) की निशा देवी को राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर की एससीए की अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि बीएससी पाचंवें समेस्टर के आदित्य शर्मा को उपाध्यक्ष, बीएससी प्रथम वर्ष की साक्षी को सचिव व बीए प्रथम वर्ष की रूचिका को सह- सचिव मनोनीत किया गया है। वहीं, रितुल, अंजली, ज्योति, अमीश चौधरी, ममता, निखिल, अभिषेक , मोनिका, रितिका, अक्षय, आर्दश, अंजू व लक्की को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। गोपाल चौहान व अर्पणा संबियाल को रोबर्स एंड रेंजर्स का सदस्य, आकाश मंहास व सुरभि को सांस्कृतिक गतिविधियों की समिति का सदस्य, वैशाली पठानिया व भानू को खेल गतिविधियों की समिति का सदस्य तथा अतुल शर्मा और विकास सिंह को क्लब एवं सोसायटी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रधानाचार्य डॉ. अरूणा शर्मा ने बताया कि जल्द ही एससीए के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।