Site icon NewSuperBharat

जिला में रात्रि कफ्र्यू की बंदिशें समाप्त – डीसी

ऊना / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोविड बंदिशों में राहत प्रदान करते हुए 11 फरवरी से रात्रि कफ्र्यू को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक सभाओं एवं विवाह और अंत्येष्टि सहित अन्य सभाओं में आंतरिक निर्मित भवन व बंद हाॅल और खुले व बाहरी स्थानों में क्षमता के 50 प्रतिशत तक की उपस्थिति की अनुमति रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 अनुरुप व्यवहार और सुरक्षा प्राॅटोकाॅल की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि आदेशांे का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

Exit mobile version