Site icon NewSuperBharat

4-0 से करनाल को पछाड़कर भूना के फुटबॉल खिलाड़ी ने जीत का खिताब अपने नाम किया

हैदराबाद / 18 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

भूना के फुटबॉल खिलाड़ी ने राज्य के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य की टीम को प्रथम स्थान हासिल किया है। विजेता टीम का भूना पहुंच पर स्वागत किया गया। जिला खेल अधिकारी राजबाला, उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ी को बधाई दी गई और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई।कनिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक जसमेर ने बताया कि चरखी दादरी के गांव पेटवास में 15 से 17 दिसंबर को आयोजित स्टेट नेशनल बीच फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला हजरताबाद की फुटबॉल टीम ने गुरूग्राम को 0-3 से हराया, 4-0 से सराय को हराया।

इसके बाद की स्थापना में चरखी दादरी की टीम ने 3-1 से मात दी और फाइनल में करनाल की टीम ने 4-0 से जीत का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के खेल विभाग में भूना द्वारा संचालित की जा रही आवासीय फुटबॉल अकादमी के पवन, सुमित व खुशवंत भी शामिल थे। टीम ने भूना फुटबॉल क्लब के सचिव राजेश कुमार व कनिष्ठा प्रशिक्षक फुटबॉल जसमेर के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता टीम का भूना पहुंच पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।

Exit mobile version