Site icon NewSuperBharat

परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियो ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला / 02 जनवरी / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में हिमाचल कैडर के परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इन परिवीक्षाधीन अधिकारियों में अभिषेक, गौरवजीत सिंह और मेहर पंवर शामिल थे।राज्यपाल ने आईपीएस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज को उनसे बहुत आशाएं हैं और जिले में एक अधिकारी के रूप में लोग उन पर विश्वास करते हैं और अपनी सुरक्षा चाहते हैं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करें और भ्रष्टाचार मुक्त समाज तथा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
शुक्ल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version