Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने किया मातृवन्दना पत्रिका के विशेषांक का विमोचन

शिमला /  27 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में मातृवन्दना मासिक पत्रिका विशेषांक एवं दिनदर्शिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पत्रिका का अलग महत्व होता है और इनके माध्यम से हम अपने गौरवशाली इतिहास, अतीत एवं संस्कृति के बारे में ज्ञान अर्जित करते हैं।

उन्होंने कहा कि मातृवन्दना पत्रिका पाठकों के लिए सम-सामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण आलेख प्रकाशित कर रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि पत्रिका का यह विशेषांक श्री राम जन्मभूमि और भगवान श्री राम को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण से भारतीय संस्कृति के लिए एक नए युग की शुरुआत है।राज्यपाल ने इस अवसर पर राम मंदिर के कार सेवकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Exit mobile version