Site icon NewSuperBharat

6 नवम्बर को सब स्टेशन देहरा के तहत बिजली बंद

electricity cut

धर्मशाला / 4 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता 132 के.वी सब स्टेशन देहरा शान्ति भूषण ने जानकारी दी कि 6 नवम्बर, 2023 को मरम्मत एवं सामान्य रखरखाव कार्य के चलते सब स्टेशन देहरा के अन्तर्गत सभी 33 के.वी फीडर डाडासीबा, हरिपुर, परागपुर, नादौन, कांगड़ा तथा सभी 11 के.वी फीडर कुंडलीहार, खबली, देहरा, ढलियारा, परागपुर व गुम्मर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9ः30 से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version