Site icon NewSuperBharat

जगत सिंह नेगी ने किलाड़ और तीसा में व्यवस्थाओं का लिया जाएगा

पांगी / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी जी ने पांगी प्रवास के दौरान आज बालिका छात्रावास व राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को उचित रख रखाव व सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने निर्माण अधीन बस स्टैंड किलाड़ में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने धरवास में कृषि विभाग के कृषि फार्म और बागवानी विभाग के पीसीडीओ का दौरा कर उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धरवास हेलीपैड का निरीक्षण भी किया।दोपहर बाद बागवानी मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत सत्यास में उच्च घनत्व सेब पौधारोपण क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। साथ में उन्होंने इस क्षेत्र में बागवानों की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए नगदी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं बागवानी अधिकारियों को निर्देशित किया।

Exit mobile version