Site icon NewSuperBharat

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी पलक को बधाई 

झज्जर / 8 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

पायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने निमाणा गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे और एशियाड में गोल्ड व सिल्वर पदक विजेता  पलक गुलिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बेटी पलक ने जिले का नाम रोशन किया है। झज्जर जिलावासियों को पलक की उपलब्धि पर गर्व है।

डीसी ने कहा कि  जिला झज्जर से शूटर मनु भाकर,  पहलवान दीपक पूनिया और अमन सहरावत ने भी  मैडल जीतकर जिले का नाम देश और पूरे एशिया में  रोशन किया है। सभी खिलाड़ी, उनके माता पिता, कोच और ऐसे भव्य खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए क्षेत्र की सरदारी बधाई की पात्र है।  

Exit mobile version