Site icon NewSuperBharat

रिलायंस फुटबॉल कप लीग प्रतियोगिता में छाए भूना के खिलाड़ी, पाया प्रथम स्थान

फतेहाबाद / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

  जिला हिसार के गांव गंगवा में आयोजित हुए रिलायंस फुटबॉल कप 2023-24 लीग (डबल लीग) प्रतियोगिता में जिला फतेहाबाद के खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का परचम लहराया। न्यू सनराइज सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूना की आयु वर्ग 17 व आयु वर्ग 19 लडक़ों की टीम पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान पर रही। आयु वर्ग 17 में गोल्डन बूट का इनाम यमन श्योराण को व गोल्डन बॉल सूरज को तथा बेस्ट गोलकीपर का इनाम सुमित को दिया गया। इसी प्रकार से आयु वर्ग 19 में गोल्डन बूट का इनाम अमनदीप सिंह को दिया गया। उल्लेखनीय है कि इन विजेता खिलाडिय़ों में से ज्यादातर खिलाड़ी खेल विभाग द्वारा भूना में संचालित की जा रही आवासीय खेल अकादमी में प्रशिक्षक जसमेर से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

लीग प्रतियोगिता में जिला के खिलाडिय़ों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर, जिला खेल अधिकारी राजबाला सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारियों व प्रशिक्षकों ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम कोच जसमेर व जिला फुटबाल संघ के सचिव राजेश कुमार तथा सहायक कोच अभिलाष ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने पहले राउंड की लीग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय राउंड लीग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के भुना पहुंचने पर विजेता खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया और खिलाडिय़ों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version