Site icon NewSuperBharat

10 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष उपकोषागार कार्यालय भवन सिहुन्ता का करेंगे लोकार्पण

चंबा / 6 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 10 जनवरी तक चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी आगामी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार7 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करेंगे। 

8 जनवरी को कुलदीप सिंह पठानिया राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुन्ता और 9 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 10 जनवरी को उपकोषागार कार्यालय भवन सिहुन्ता का उद्घाटन करेंगे। 

दोपहर बाद विधानसभा अध्यक्ष टुंडी से धारॉन संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Exit mobile version