Site icon NewSuperBharat

प्रतिदिन 6 क्यूबिक मीटर अपशिष्ट प्लास्टिक होगा कंप्रेस्ड

चम्बा / 5 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास  एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने  चंबा प्रवास के दौरान विकासखंड चंबा के तहत  आज निर्माणाधीन अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन इकाई  मरेडी  का निरीक्षण किया। 

इस  दौरान पर चंबा के विधायक नीरज नैय्यर भी मौजूद रहे । 

ग्रामीण विकास  एवं पंचायती राज मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द इस अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन इकाई को कार्यशील करने के निर्देश दिए । 

उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर ने ग्रामीण विकास  एवं पंचायती राज मंत्री को आगवत किया कि स्वच्छ भारत मिशन चरण-दो के तहत 16 लाख रुपए की धनराशि इस इकाई पर व्यय की जा रही है । 

साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  इकाई में सिंगल एक्शन बेलिंग मशीन के साथ प्लास्टिक   श्रेडर मशीन से प्रतिदिन 6 क्यूबिक मीटर अपशिष्ट प्लास्टिक   की कंप्रेस्ड वेल्स तैयार करने की क्षमता रहेगी। इसे निस्तारण के लिए सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जाएगा ।

इस दौरान स्थानीय  महिला मंडल एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा मिलेट्स से तैयार किए गए व्यंजन भी प्रदर्शित किए गए। 

 इस मौके पर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ओम प्रकाश ठाकुर,  विभिन्न विभागीय अधिकारी,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी सुनाभ सिंह पठानिया  व  पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य  लोग  उपस्थित रहे ।

Exit mobile version