न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने की माँग जब धारा 370 हटाई जा सकती है तो एन,पी,एस,क्यों नहीं हटाई जाती :- एन पी एस जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल

भरमौर / 24 नवंबर / महिंद्र पटियाल
जे, सी,सी, की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री महोदय करें ओल्ड पेंशन बहाली, पूरी तरह स्वतंत्र हैं राज्य सरकारें ओल्ड पेंशन को बहाल करने के लिए
जिला अध्यक्ष एन, पी,एस, ई,ए,सुनील जरयाल ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है अपील कि कृषि कानूनों की तरह ही एन,पी, एस,को भी वापिस ले केन्द्र् सरकार ।
उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को जे,सी,सी,की बैठक होने जा रही है जिसमे कर्मचारियों के मुद्दे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखे जाएंगे और आज के दौर में कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा ओल्ड पेंशन की बहाली ही है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय इसकी गंभीरता को कई बार जता भी चुके हैं लेकिन जब तक वो इसकी बहाली नहीं करते वो गंभीरता किस काम की ।
कर्मचारियों का रोष पूरे यौवन पर है और उप चुनावों में इसकी झलक प्रदेश और देश की राजनीति देख ही चुकी है । जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब प्रदेश सरकार पूर्ण बहुमत में है तो फिर अड़चन कैसी ?? जे, सी,सी,से है कर्मचारियों को पूर्ण आस नहीं करेगी सरकार निराश ।
जिला के विद्यायकों से भी जरयाल ने की अपील कर्मचारियों के हितों को देखते हुए प्रमुखता से रखें मुख्यमंत्री के समक्ष ओ, पी,एस,बहाली का मुद्दा । ओल्ड पेंशन सरकार और कर्मचारियों दोनो के लिए है हितकर ।प्रतिमाह 1 अरब से अधिक की होगी बचत जो अभी एन, एस,डी,एल,कंपनी को दे रही प्रदेश सरकार ।