Site icon NewSuperBharat

करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन:अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली / शिमला / 05 अगस्त / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मनगरी अयोध्या में हिंदू आस्था के प्रतीक भव्य राममंदिर के भूमिपूजन को करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण बताते हुए इस शुभ अवसर की सभी देशवासियों को बधाई दी है।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”पाँच शताब्दियों की प्रतीक्षा,संघर्ष,तप,त्याग शीलता के उपरांत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा करोड़ों हिंदुओं की आस्था-भक्ति- शक्ति के केंद्र भव्य राममंदिर का भूमिपूजन हमारे गौरव,आत्मसम्मान व स्वाभिमान का आह्लाद गान है।‬अयोध्या में यह भूमिपूजन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। श्री रामलला विराजमान की भव्य प्राण प्रतिष्ठा भारत की सांस्कृतिक समरसता,हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की मूल भावना,नवचेतना का संचार व नवयुग का प्रतिमान सिद्ध होगा।‬सभी देशवासियों को इस पावन,पुनीत ऐतिहासिक अवसर की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Exit mobile version