May 3, 2025

जनधन योजना के अंतर्गत 40 करोड़ से ज़्यादा बैंक खाते खोलना बड़ी उपलब्धि:अनुराग ठाकुर

0

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली/ शिमला/ 03 अगस्त / राजन चब्बा

:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछड़ों और ग़रीबों के आर्थिक सशक्तिकरण व उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जनधन योजना के माध्यम से रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज़्यादा बैंक खाते खोले जाने की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”भारत की आज़ादी के बाद से ही पिछले कई दशकों से देश के ग़रीबों और पिछड़ों ने उपेक्षा का दंश झेला है।वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार को ना सिर्फ़ पिछड़ों और ग़रीबों के लिए काम करने वाली सरकार बताया बल्कि अपने अथक परिश्रम से इसे साकार करके दिखाया है।पिछड़ों और ग़रीबों के आर्थिक सशक्तिकरण और उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 6 साल पहले पीएम जनधन योजना शुरू की थी।इस योजना के तहत अब तक रिकॉर्ड 40 करोड़ से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ चुके हैं, यानी करोड़ों लोगों ने पहली बार बैंक में प्रवेश किया है।कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं।मोदी सरकार द्वारा सिर्फ़ 6 वर्षों में 40 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जो आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”केंद्र सरकार समाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाले तमाम पेंशन, खाद्यान्न सब्सिडी, गैस सब्सिडी आदि का पैसा इन्हीं जनधन खातों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचा रही है। अब ग्रामीणों के खातों में बगैर किसी भ्रष्टाचार के सब्सिडी की रकम पहुंच रही है, यह भी एक बड़ा कारण है कि जनधन खातों में रुपए का लेनदेन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए बैंक खातों में 1 लाख 30 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा की राशि जमा है।खाताधारकों की सुविधा के लिए कुल 29.64 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं।कोरोना आपदा के समय यही जनधन खाते लोगों के लिए वरदान साबित हुए हैं व केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता का लाभ लोगों को तुरंत मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *