May 1, 2025

प्रतिदिन औसतन आठ लाख से अधिक परीक्षणों के साथ भारत में तेज गति से हो रही है कोविड जांच

0

प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्‍या 27 हजार से अधिक

नई दिल्ली / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोविड संक्रमण का शुरुआती स्‍तर पर पता लगाने के लिए समय रहते की गई प्रभावी जांच ने इस महामारी से निपटने की भारत की रणनीति में अहम भूमिका निभाई है।

‘‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट”की केंद्र की नीति तथा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों के जरिए भारत प्रतिदिन 10 लाख कोविड जांच की क्षमता प्राप्‍त करने के लिए अपने बुनियादी ढाँचे में लगातार विस्‍तार कर रहा है।

सप्‍ताह के औसत जांच आंकड़े इस दिशा में केन्‍द्र और राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों की ओर से किए जा रहे ठोस सतत प्रयासों का संकेत दे रहे हैं। देश में अबतक कुल कोविड जांच 3,76,51,512 पर पहुंच गई है जिसमें से 8,23,992 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं। लगातार व्‍यापक स्‍तर पर की जा रही ऐसी जांच से शुरुआती स्‍तर पर ही संक्रमण का पता लगाने में मदद मिल रही है जिससे संक्रमित लोगों को तत्‍काल उपचार के लिए अस्‍पतालों या घरों में पृथक रखने की व्‍यवस्‍था करने में आसानी हो रही है। इससे मृत्‍यु दर को भी कम बनाए रखने में मदद मिल रही है।

देश भर में आसानी से परीक्षण के लिए नैदानिक प्रयोगशालाओं के व्‍यापक नेटवर्क ने जांच सुविधाओं को बढ़ाने में काफी मदद की है। इससे प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्‍या तेजी से बढ़ते हुए 27,284 पर पहुंच चुकी है।

परीक्षण प्रयोगशालाओं के बढ़ते नेटवर्क ने देश भर में परीक्षण सुविधाओं को और बेहतर बनाया है। आज के समय में देश में कोविड जांच के लिए कुल 1540 प्रयोगशालाएं है  जिनमें सरकारी क्षेत्र की 992और  निजी क्षेत्र की 548प्रयोगशालाएं शामिल हैं। इनमें

• रियल टाइम आरटी पीसीआर पदद्धति से जांच करने वाली 790 प्रयोगशलाएं हैं जिनमें

  से 460 सरकारी और 330 निजी हैं

• ट्रुनेट नैट आधारित जांच वाली प्रयोगशलाओं की कुल संख्‍या 632 है जिनेमं से 498

 सरकारी और 134 निजी प्रयोगशालाएं हैं

• सीबीनैट आधारित जांच वाली प्रयोगशलाओं की संख्‍या 118 है इमें से 34 सरकारी क्षेत्र

  की और 84 निजी क्षेत्र की प्रयोगशलाएं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *