May 2, 2025

नेहा मानव सेवा सोसायटी ने नेरवा के राजू को भेजी ₹41000 की आर्थिक मदद

0


पवन चंदेल घुमारवीं
नेहा मानव सेवा सोसाइटी घुमारवीं ने जिला शिमला के राणा क्वार के राजू की मदद को ₹ 41000 आर्थिक सहायता प्रदान की है । इसी साल 18 अगस्त को

भारी बारिश से जहां घुमारवीं उपमंडल के सेऊ पंचायत के गांव करयालग गांव के 7परिवारों के मकान जमींदोज हो गये थे । वहीं नेरवा से 3 किलोमीटर दूर राणा क्वार में आई भयंकर बाढ़ से राजू का मकान बह गया था व 3 बेटियों सहित सारा परिवार बेघर हो गया था। उपरोक्त जानकारी देते हुए नेहा मानव सेवा संस्था के सचिव व संस्थापक पवन बिरूर ने बताया कि इस हादसे के बाद सोसाइटी ने हैल्प फॉर राजू फंड बनाया था । जिसमें जिन लोगों ने पैसे भेजे हैं उनका दिल से आभार भी प्रकट किया हैं ।
उपरोक्त राशि ₹41000 राजू के खाते में भेज दिये गये हैं। नेहा मानव सोसाइटी सचिव पवन बरूर ने बताया कि उपरोक्त राशि ब्रह्मी देवी बरूर 11 सो रुपए , रमेश पटियाला देलग 11 सो रुपए , चंद्रशेखर डोमेहर 1100 ₹, चंद्रशेखर शुक्ला पध्यान 11 सो रुपए , हिमांशु शर्मा अंबाला ढाई ₹100 सुभाष कुमार नम्होल , अक्षित कुमार , नरेश कुमार , प्रदीप कुमार लता ₹500 सुरेश भारद्वाज , अभिषेक , इंद्रेश कुमार राजेश कुमार सुरेश धीमान बढ़ोलिया ₹500 तथा विशाल कौशल बिलासपुर ₹1000 , अशोक कुमार 500 रुपए , पंकज ₹10000 सहित अनेक लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार इस फंड में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लोगों के सहयोग से इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा के लिए नेहा मानव सोसायटी प्रयासरत है ।. फोटो नंबर 1
18 अगस्त को नेरवा के राणा कुआर में तेज बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त राजू का रिहायशी मकान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *