Site icon NewSuperBharat

मंडी के दो युवक सुंदरनगर में 4.61 ग्राम हैरोईन के साथ गिरफ्तार

मंडी पुलिस की एसआईयू की टीम ने सुंदरनगर में की कार्रवाई 

सुंदरनगर / 24 फरवरी / राजा ठाकुर 

मंडी पुलिस की एसआईयू की टीम ने सुंदरनगर के डढय़ाल में तमड़ोह में एक कार सवार दो युवकों को 4.61 ग्राम हैरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस के एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में एसआईयू की टीम ने सुंदरनगर के डीएवी स्कूल के मार्ग पर तमड़ोह में मंडी से आ रही कार को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका और इस दौरान कार में सवार मंडी के पुलघराट निवासी अमन पंवर पुत्र संजय कुमार और कमल शर्मा पुत्र हरी प्रसाद शर्मा के कब्जे से 4.61 ग्राम हैरोईन बरामद की है।

सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि मंडी पुलिस के एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में एसआईयू की टीम ने दो युवकों हैरोईन के साथ गिरफ्तार किए है। दोनों युवक कार और हैरोईन के साथ सुंदरनगर पुलिस को कार्रवाई के लिए सुपुर्द किए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मुख्य आरक्षी पवन कुमार को सौंप दी गई है।

Exit mobile version