May 1, 2025

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में ऐन सी सी – ए टी सी -229 वार्षिक कैंप का समापन

0

ऊना / 21 दिसंबर / राजन चब्बा

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में ऐन सी सी – ए टी सी -229 वार्षिक कैंप का समापन हुआ I
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में चल रहे ऐन सी सी -ए टी सी -229 वार्षिक कैंप का समापन 20 दिसंबर को हुआ I कैंप 14 दिसंबर से शुरू हुआ था I कैम्प के दौरान ड्रिल, फायरिंग, स्माल आर्म वैपन और खेल कूद की गतिविधिया हुई I 19 दिसंबर की शाम को कल्चरल कार्यक्रम के दौरान बेस्ट केडेट्स ( ड्रिल, फायरिंग, बैडमिंटन और बालीबाल ) के पुरस्कार भी दिए गए I

कैम्प के समापन सामरोह में 1HP बटालियन ऐन सी सी सोलन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बिक्रमजीत सिंह पनाग और इंडसइंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉक्टर रामन ईयर समापन समरोह के मुख्या अतिथि थे औरउन्होंने केडेट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाये दी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *