Site icon NewSuperBharat

नायब तहसीलदार अरूण लोहान व थाना प्रबंधक विरेन्द्र सिंह वालिया ने शहजादपुर बाजार का दौरा किया और जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उनके किये चालान

शहजादपुर / 03 जून / न्यू सुपर भारत

नायब तहसीलदार अरूण लोहान तथा थाना प्रबंधक विरेन्द्र सिंह वालिया ने शहजादपुर बाजार का दौरा किया और जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उनके चालान किये। इस दौरान जो युवा दोपहिया वाहन पर बिना हेल्मैंट के दो-दो, तीन-तीन की संख्या में बैठे थे और फेस मास्क नहीं लगा रखा था, उनके भी चालान किये गये।

नायब तहसीलदार अरूण लोहान ने कहा कि कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ-साथ यातायात के नियमों की पालना करना भी आवश्यक है। उन्होंने थाना प्रबंधक को कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे युवाओं पर अंकुश लगाया जाए जोकि कोविड-19 तथा यातायात के नियमों की उल्लंघना करते है।


             उन्होंने लोगों से कहा है कि कोविड-19  के संक्रमण से मास्क आदि नियमों का पालन करके बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद भी जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क सही प्रकार से लगाये। मास्क को दिखाने के लिए नहीं अपितू अपनी स्वयं की व दूसरों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रयोग करे।

हाथों को नियमित रूप से साबुन, पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करे। आपस मे दो गज की दूरी रखें। लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं एवं खुद को दूसरों से अलग रखें। बारी आने पर वेक्सीन लगवाएं। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की गाइड लाइन का पालन करें।

Exit mobile version