Site icon NewSuperBharat

नवजोत सिंह सिद्धू ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात,राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

शिमला / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। बता दें की आलाकमान के साथ हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने उनसे मिलने का समय मांगा था और दोपहर बाद उन्हें बुलाया गया। शिमला की छराबड़ा स्थित होटल में करीब 1 घंटे तक यह बैठक हुई।

माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठन के मसलों पर लंबी चर्चा हुई है और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इस कारण से पार्टी आलाकमान के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात कई मायनों में अहम है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का यह निजी दौरा था और इसमें उनका किसी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था।

Exit mobile version