May 2, 2025

नवीन शर्मा ने किया डबरेड़ा व बफडी पंचायत में निशुल्क मशरूम प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0

हमीरपुर / 07 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की बफडी पंचायत व डबरेड़ा  पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर  में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने उपस्थित लोगों को कौशल विकास निगम व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। नवीन शर्मा ने कहा कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाये जा रहे हैं।

जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि इस  कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला के रैल, लम्बलू, भोरंज, एवं बणी आई टी आई में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है तथा प्रशिक्षण के पश्चात उनको रोज़गार भी सुनिश्चित किया जा रहा है  ।

नवीन शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी। इसके अतिरिक्त नवीन शर्मा ने दबरेडा ब बफडी पंचायत में हिम आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में चलाए जा रहे निशुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत 120 महिलाओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।  इस अवसर पर बफडी पंचायत प्रधान मलका धीमान, डबरेड़ा पंचायत प्रधान सुरेश शास्त्री, बी डी सी शकुंतला, केंद्र अध्यक्ष सतीश, बूथ अध्यक्ष संजीव , पवन , दोनों पंचायतों के वार्ड पंच , कांगड़ू राम ,प्रताप सिंह  व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *