Site icon NewSuperBharat

Himachal Pradesh कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा ने की शिविरों की अध्यक्षता

हमीरपुर / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से बुधवार को गांव भगेटू और उखली में जागरुकता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों की अध्यक्षता करते हुए निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए हैं, ताकि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके।


नवीन शर्मा ने बताया कि कौशल विकास निगम ने युवाओं के लिए अल्प अवधि के कोर्स आरंभ किए हैं और ये कोर्स बिलकुल निशुल्क करवाए जा रहे हैं। हमीरपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इन निशुल्क कोर्सों के संचालन के लिए करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है। युवाओं को इन कोर्सों का लाभ उठाना चाहिए।


  नवीन शर्मा ने बताया कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डेक) मोहाली में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सीएडीडी और वेब डिजाइनिंग आदि में तीन माह के निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। निगम ने बद्दी के सेंट्रल इंस्ट्यिूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी के साथ भी एमओयू साइन किया है।

एमओयू के अनुसार कम से कम आठवीं पास युवा इस संस्थान से 3 से 6 माह तक का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा वहीं पर रोजगार पा सकते हैं। इन प्रशिक्षित युवाओं को दस से बारह हजार रुपये तक मासिक मानदेय मिलता है। नवीन शर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर में मशरूम उत्पादन की भी काफी अच्छी संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए युवाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।


  भगेटू में आयोजित शिविर के दौरान पंचायत प्रधान अजय चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार और अन्य लोग तथा उखली में उपप्रधान सुशील कुमार, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी आदर्श कांत और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version