Site icon NewSuperBharat

केंद्रीय विद्यालय नादौन में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

हमीरपुर / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय विद्यालय नादौन में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रमन प्रभाव की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकटरमन को पुष्पांजलि अर्पित की गई। नवीं कक्षा की छात्रा सलोनी ने विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम ‘वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान’ पर अपने विचार रखे। कक्षा सातवीं की छात्रा श्रेया ने विज्ञान के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन हो रहे विकास एवं युवाओं के लिए अवसर पर प्रकाश डाला। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एसके डोगरा ने विज्ञान की महत्ता एवं खोज व अविष्कार के अंतर को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने एशिया में विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार पाने वाले सी. वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनकी जीवनी पढऩे एवं अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में अवसर ढूंढने एवं चिंतन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपनी सृजनात्मकता को बढ़ाते हुए विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान दिवस समारोह में मंच का संचालन रोहिणी गोस्वामी ने किया।

Exit mobile version