Site icon NewSuperBharat

11 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

नाहन / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय नाहन सहित न्यायालय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ एवं शिलाई में 11 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर0के0 चौधरी ने दी। 

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धीरू ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण एवं समाधेय अपराध सहित कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के हेल्पलाईन नम्बर 01702-224749 पर सम्पर्क कर सकते हैं।उन्होंने आम जनता से राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। 

Exit mobile version