जिला न्यायलय अम्बाला व सब डिवीजन नारायणगढ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

अम्बाला / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन की अध्यक्षता में आज जिला न्यायलय अम्बाला व सब डिवीजन नारायणगढ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत मे जिला अम्बाला व सब डिवीजन नारायणग की सभी अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 11336 मुकदमे रखे गए और 4525 मुकदमों का निपटारा हुआ।
चालान के मुकदमों मेे 280600 की राशि पर जुर्माना जमा किया गया और 21106000 रूपये की धनराशि पर मोटर यातायात दुर्घटना के मुकदमों का निपटारा हुआ। इसके अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज पर स्थायी लोक अदालत मे बैंक व पानी व टैलीफोन संबंधी के 1731 मुकदमे लोक अदालत मे रखे गए और 55,47,860 रूपये की धनराशि 37 मुकदमों का निपटारा हुआ।
सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुखदा प्रीतम ने बताया कि नालसा व हालसा के मार्गदर्शन मे ला स्टूडेंटस ने एक सर्वे के जरिए लोगों से बातचीत की ओर लोक अदालत में आए लोगों से बातचीत की और मुकदमों के बारे मे जानकारी प्राप्त की और जनसाधारण को लोक अदालत के लाभो से अवगत करवाया। उन्होने यह भी बताया कि हर वीरवार को जिला अम्बाला मे प्री लोक अदालत का आयोजन पिछले दो महीनो से हो रहा था। इन दो महीनो के प्रयासों से ही 4525 मुकदमे इस लोक अदालत मे निपटाये गए है।