ऊना कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
ऊना / 11 नवंबर / एन एस बी न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें चित्रकला, भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. त्रिलोक ने कहा कि देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर हर वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। आजाद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार, प्रो. प्रोमिला, प्रो. श्वेता, प्रो. ज्योति, प्रो. अनिता कौंडल, प्रो. अनिता धीमान व पूजा उपस्थित रहे।