राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को लिए आयोजित की गई मार्शल आर्ट की वर्कशॉप।

नारायणगढ़, 13 फरवरी।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक नवीन कोहली द्वारा करवाई गई पांच दिवसीय आत्म सुरक्षा संबंधी वर्कशॉप का समापन आज हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने महिला प्रकोष्ठ के द्वारा संपन्न करवाई गई गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला प्रकोष्ठ महाविद्यालय की रीड की हड्डी होता है और महिला प्रकोष्ठ को समय-समय पर ऐसी गतिविधियां करवाते रहना चाहिए ताकि छात्राओं का चहुंमुखी विकास हो सके।
प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग वर्कशॉप संबंधी सर्टिफिकेट वितरित किए गए। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफेसर विनीता शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों से प्राचार्य को अवगत करवाया और विद्यार्थियों को आगामी सत्र में इसी तरह से गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर चंचल ने मंच का बखूबी संचालन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल सैनी, प्रोफेसर पिंकी बाला, प्रोफेसर परमिंदर, प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना, प्रोफेसर आरती सैनी, प्रोफेसर रोहित, प्रोफेसर पूजा दीप, प्रोफेसर दीप्ति ढींगरा, संदीप कुमार उपस्थित रहे।