Site icon NewSuperBharat

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एसडीएम कार्यालय अगले तीन दिन रहेगा बंद।

नारायणगढ़ / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़    

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग/स्टाफ कर्मचारी उनके सम्पर्क में आये है वे एहतियात के तौर पर अपना टैस्ट करवा ले।

उन्होने कहा कि अगले तीन दिन एसडीएम कार्यालय बंद रहेगा। इसलिए लोग इस दौरान एसडीएम कार्यालय से सम्बंधित कार्य से न आये। इस दौरान कार्यालय में सेनिटाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा। एसएमओं डा. संजीव सिद्धु ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को कहा गया है कि वे शुक्रवार को सैम्पलिंग करवाये। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के द्वारा कार्यालय की सेनिटाईजेशन की जाएगी।  

Exit mobile version