May 13, 2025

नंगल पुलिस ने बंद किए शहर से जोडऩे वाले सभी सम्पर्क मार्ग, पंजाब के साथ लगती सभी सीमाओं को भी किया सील

0

*बेवजा सडक़ों पर घुुमने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई – इंसपेक्टर पवन चौधरी

नंगल / 11 अप्रैल / कर्ण चोपड़ा

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में कफ्र्यू की समय सीमा 1 मई तक बढ़ा देने के उपरांत पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है। प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा हेतू कफ्र्यू के दौरान गली मोहल्लों में सब्जी उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की हुई है लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र वासी हर सुबह सब्जी खरीदने सब्जी मंडी पंहुच जाते है जिसे देखते हुए आज नंगल पुलिस ने थोड़ी सख्ती कर सब्जी मंडी पंहुचे लोगों को आगे से सब्जी मंडी ना आने की यह कहते है चेतावनी देकर छोड़ दिया कि आगे से सब्जी मंडी दिखे तो कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।                           

उधर पुलिस ने नंगल व ग्रामीण क्षेत्रों में कई सम्पर्क मार्गों की सील कर दिया है ताकि बेवजा चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर घुमने वाले लोगों को रोका जा सके।                           

थाना प्रभारी इंसपेक्टर पवन चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शहर से जोडऩे वाले विभिन्न सम्पर्क मार्गों को आवाजाही के लिए बंद कर चौकसी बढ़ा दी है और पंजाब के साथ लगती सभी सीमाओं को भी सील कर वहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है। उन्होने क्षेत्र वासियों से भी अपील की कि वह बेवजा घरों से बाहर ना निकले और अगर बहुत जरूरी काम हो तो मास्क पहन कर ही बाहर आए।उन्होने कहा कि अगर बेवजा बाहर घुमते पकड़े गए तो कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *