मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र लोगों के नाम – एसडीएम स्वाती डोगरा

हमीरपुर / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत
एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाति डोगरा ने सभी बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूचियां तैयार करने तथा सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को भोरंज वि0स0 क्षेत्र के बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2004 के पात्र आवेदकों की सूची आधार पर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम दर्ज करवाना सुनिशिचत करें। इसके साथ ही पर्यवेक्षकों व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे वोटर हैल्पलाईन व 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ का व्यापक प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकें।
बैठक में भोरंज विस क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।