नाले में बदल गया है नेशनल हाईवे में आने वाला केहनवाल रोड़,
वाहन चलाना तो दूरपैदल चलना भी हुआ दुभर
मंडी,4 सितम्बर (पुंछी) :
मंडी में मिलने वाला मंडी जालंधर नेशनल हाइवे 70 इन दिनों नालेमें बदल गया है। मंडी शहर से केहनवाल के लिए जाने वाली सड़क का 2किलोमीटर हिस्सा इसी नेशनल हाईवे में आता है। यह हिस्सा पिछले कईमहीनों से नाला बन गया है मगर इसकी किसी को परवाह नहीं। लोग दुखीहोकर अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिनके पास लोक निर्माणविभाग है से करने वाले हैं। इस मार्ग की सारी नालियां बंद पड़ी हैं औरबरसात का पानी सड़क से होकर बह रहा है। इससे सारी सड़क टूट गईहै। कभी कभार लोक निर्माण विभाग के कारिंदे इसमें मिट्टी भर देते हैंजो और भी जानलेवा बन जाती है। धूप खिलने पर इससे खूब धूल उड़ती हैऔर यह मिट्टी जरा सी बारिश से भी धुल जाती है। रोचक यह है कि इसमार्ग पर दो तीन महिने पहले डंगा लगाया गया है मगर ठेकेदार ने आज दिनतक सारा मटीरियल सड़क पर ही रखा हुआ है। इससे सड़क का चौड़ा होनाव लोगों को सुविधा मिलना तो दूर उल्टे सड़क पर पड़ी बजरी व पत्थरोंके कारण दोपहिया वाहन स्किड कर रहे हैं। इस मार्ग से होकररोजाना गुजरने वाले बलबीर गुलेरिया, जीपी गुलेरिया, सुरेश ठाकुर, संजयकुमार, युगल किशोर शर्मा, राजेंद्र कुमार, हंस राज, कर्ण सिंह, रामलाल, तेज सिंह, कशमीर भारद्वाज, नंद लाल, हुक्म चंद, जीवा नंद आदि ने बतायाकि ऐसा लगता है कि इस सड़क का कोई बेली वारिस नहीं है। इस पर चलनादुभर हो गया है,वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।लोगों ने कहा कि अब इस बारे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सड़क कीदुर्दशा के फोटो लेकर भेजेंगे ताकि उन्हें इस बारे में पता चल सके किविभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर क्या काम कर रहे हैं। लोगों कीतकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। जो काम हो चुके हैं वमामूली से काम बाकी बचे हैं वह भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं।
०-