विभिन्न क्षेत्रों में चोर रास्तों से प्रवासी मजदूरों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ठीकरी पहरा लगाने का आदेश
नालागढ़ / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विकासखंड नालागढ़ की पंजाब व हरियाणा राज्यों के साथ लगती ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ सहायक आयुक्त (विकास ) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की। बैठक के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि उपायुक्त सोलन व पुलिस अधीक्षक बद्दी के आदेशानुसार सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों को विभिन्न क्षेत्रों में चोर रास्तों से प्रवासी मजदूरों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ठीकरी पहरा लगाने का आदेश दिया गया। इसके अलावा बैठक के दौरान ठीकरी पहरे के दौरान जनप्रतिनिधियों को पेश आ रही कठिनाइयों के बारे में भी चर्चा की गई तथा उनका समाधान किया गया।
उन्होंने बताया कि हाल ही में बीवीएन क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी तथा कोरोना युवाओं का भी इसकी चपेट में आना चिंता का विषय है। विश्व मोहन देव चौहान ने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बेहतरीन समन्वय व सहयोग द्वारा कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा प्रशासन द्वारा इस दिशा में जनप्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग किया जा रहा है।