नालागढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम **** एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत।

नालागढ़ 9 सितंबर:
सोमवार को नालागढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम में एसपी रोहित मालपानी ने पत्रकारों को पुलिस कार्यप्रणाली के प्रति अवगत करवाया और लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सलीम कुरैशी ने की। इस अवसर पर एसपी रोहित मालपानी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाए हुए हैं नशे के खिलाफ पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है उन्होंने कहा कि अपना कीमती सामान अपने घरों में सुरक्षित रखें ताकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और नशे का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें और पुलिस को सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया इससे पहले उन्होंने बद्दी के ज्वेलर्स व मोबाइल का कारोबार करने वाले दुकानदारों के साथ बैठक की है जिससे उन्हें अपने सामान को सुरक्षित जगह पर रखने को कहा गया है। शीघ्र ही नालागढ़ के ज्वेलर्स व मोबाइल शॉप वालों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को भी सख्ती से लागू किया जा रहा है और पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं सीमावर्ती क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप अपराधिक गतिविधियों में कमी आई है उन्होंने कहा कि पुलिस ने हाल ही में ठगी के मामले व नालागढ़ और बद्दी में दुकानों में हुई मोबाइल चोरी का मामला कुछ ही दिनों में सुलझा दिया है। उन्होंने बताया की पीओ सैल बद्दी द्वारा उदघोषित 39 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बचे शेष जल्द ही गिरफ्तार किये जाएगें।


एसपी ने कहा कि मीडिया का उन्हें सकारात्मक सहयोग मिला है और उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा।
क्लब के अध्यक्ष सलीम कुरैशी ने एसपी रोहित मालपानी से आग्रह किया है कि मीडिया के नाम पर आज कई ऐसे वाहन है जिन पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ है और इनकी जांच की जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि जिला पुलिस की तरफ से प्रेस वाले वाहनों के लिए प्रेस स्टिकर जारी किए जाएं ताकि अवैध रूप से प्रेस लिखे वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर जसविंदर सिंह सैनी, सतविंदर सैनी, मनीष पाल, नयना वर्मा, रूपकुमार, नंदलाल ठाकुर, अनिल कपूर, मुनीष शर्मा, अनवर हुसैन आदि ने भी अपने विचार सांझे किए।
इस मौके पर इस मौके पर डीएसपी चमनलाल, एसएचओ राजकुमार के अतिरिक्त क्लब के पदाधिकारी जसविंदर सिंह सैनी, सतविंदर सैनी, मनीष पाल, नयना वर्मा, विजय सिंह राजपूत, पवन कौशल, तरुण गुप्ता, सतनाम सिंह, रूपकुमार, गुरजीत सिंह, नंदलाल ठाकुर, अनिल कपूर, सुरेंद्र सिंह सोनी, मुनीष शर्मा, नंदलाल वर्मा, अनवर हुसैन आदि उपस्थित रहे।