Site icon NewSuperBharat

5 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित

नालागढ़ / 3 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत उपमंडल मानपुरा के अंतर्गत 66/ 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अक्कावाली से संचालित 11 केवी फीडर संख्या 11 तथा 12 की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव का कार्य आगामी 5 जून दिन शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक किया जाएगा।

इस वजह से उपरोक्त समय अनुसार चुनरी, मलकू माजरा, तथा हर रायपुर गांवों के अलावा यूनिवर्सल प्रिंटो पैक, मोहंनज पैकेजिंग, सिरायगो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड,  क्रिएटिव इंडस्ट्रीज, हरबीर प्रिंट एंड पैक, ईवा ग्रो पैकेज, माइक्रो मोशन, डीकैव कुनाल इंडस्ट्रीज जय मां पैकेजिंग, क्लेरिस मोल्ड फाइबर लिमिटेड यूनिट 2, सालस फार्मास्यूटिकल्स, दून स्टोन क्रशर, शालीमार थर्माकोल, प्रोडक्ट्स साइकस फार्मा, बीके होटल, गुरमीत सिंह मिक्सर प्लांट, तथा ग्लोबल कास्टिंग व इस के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों तथा उद्योगों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल मानपुरा के सहायक अभियंता द्वारा दी गई है।

Exit mobile version