Site icon NewSuperBharat

विद्युत आपूर्ति बाधित

नालागढ़ / 30 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

आगामी 1 जून 2020 को विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11 केवी इंडस्ट्रीयल फीडर एवं पंजैहरा फीडर व इससे संबंधित उपकरणों की मुरम्मत तथा रखरखाव का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस वजह से दत़ोवाल, नंगल, गोलजमाला, रेडु, मैथल, पिफर, कल्याणपुर, झिड़ीवाला, भोगपुर, भांगला, ब्रह्मामाजरा, अदुवाल,  नामक क्षेत्रों के अलावा मासफार्मा, नील ऑटो, जिंदल, स्कैनम, आरआर बाटलर, सबाकस, समर्थ, अलवेस, क्लासिक, बालाजी, न्यूटेक, राज सरिया, नाइस, फोंनटैक, यूनिपेच, काला अंब, तथा राणा आटा चक्की इत्यादि औद्योगिक इकाइयों में सुबह 9:00 बजे से बाद दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप मंडल नालागढ़ -2 के सहायक अभियंता अश्विनी शर्मा ने दी है तथा क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version