Site icon NewSuperBharat

3 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित

नालागढ़ / 1 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 3 जून दिन बुधवार को 66/33/11 विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 33 केवी टीवीएस मंझोली तथा 33 केवी सिद्धिविनायक फीडर के उपकरणों की मुरम्मत तथा आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए 3 जून दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक  सिद्धिविनायक फोर्जिंग, सिद्धिविनायक टोर, इंडेग रबड़, करण पॉलिपैक, करण सिंथेटिक,  ग्रीनलैम, एशियन सीमेंट, टीवीएस इंडस्ट्रीज, सारा टेक्सटाइल, टीमको स्टील, सिंटेक्स, पावर ग्रिड रेरू, तथा  220 केवी नंगल सब स्टेशन इत्यादि औद्योगिक इकाइयों व क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल नालागढ़ द्वारा दी गई है। क्षेत्र के उद्योगों व आमजन से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version