May 4, 2025

जल जनित रोगों के विषय में जागरूक करने

0

नालागढ़ / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

बरसाती मौसम में डेंगू तथा अन्य जल जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में ग्लेनमार्क फाउंडेशन तथा इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 15 से 22 जुलाई तक चलाए गए इस विशेष जागरूकता अभियान द्वारा राजपुरा, सलेवाल, न्यू नालागढ़, मानपुरा व हररायपुर सहित उपमंडल के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आम जनमानस को पानी के माध्यम से उत्पन्न विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं तथा बीमारियों बारे जागरूक किया गया।

संस्था के परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजू बाला, प्रिया वर्मा तथा पिंकी वर्मा ने गांव वासियों को बताया कि डेंगू तथा चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियां एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से फैलती है और यह मच्छर ज्यादातर बरसात के मौसम में खड़े पानी में पैदा होते हैं। उन्होंने गांव वासियों से अपील की अपने घरों के आसपास कहीं पर भी पानी को न रुकने दे तथा मच्छर से बचाव के लिए शरीर को पूर्णतया ढक कर रखें।

उन्होंने बताया कि घरों के आसपास तालाबों इत्यादि में खड़े पानी में मच्छर की उत्पत्ति को रोकने के लिए काले तेल का छिड़काव लाभकारी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू व चिकनगुनिया के अतिरिक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजू बाला द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के विषय में भी आमजन को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। ग्लेनमार्क फाउंडेशन के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आमजन को बताया गया कि बह अति आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें व मास्क का उपयोग करें। उन्होंने इन जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन से अपील की कि वे सामाजिक दूरी सहित सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना भी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *