बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आज वर्चुअल मंच पर केंद्रीय वित एवं कारपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक पारस्परिक सत्र का आयोजन किया।

नालागढ़ / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सर्व प्रथम बीबीएन औद्योगिक संघ के अध्यक्ष संजय खुराना ने केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री का स्वागत किया तथा पारस्परिक सत्र के विषय में जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने बीबीएनआईए के महासचिव राजेन्द्र गुलेरिया से उद्योगों को उद्योगों से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाने के लिए कहा।राजेंद्र गुलेरिया ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने तथा इसे एक अवसर के रूप में परिवर्तित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आत्म निर्भर पैकेज की घोषणा देश में औद्योगिक विकास तथा अपने प्रतिद्वंदी चीन का मुकाबला करने के लिए एक सहायक कदम होगा।
इस पारस्परिक सत्र में हिमाचल प्रदेश में स्थापित उद्योगों कोईसीजीएलएस में विसंगतियों को दूर करना तथा इसके अंतर्गत ब्याज और पात्रता के विषय, आईडीएस और बजटीय सहायता योजना की योजना के तहत प्रोत्साहन जारी करना, एमएसएमई के लिए अलग रेटिंग प्रणाली,बीबीएन के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए चार लेन सड़कों और रेलवे परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने, हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना करने वारे,उद्योगों द्वारा लॉजिस्टिक पार्टनर को चुनने के अपने मौलिक अधिकार को बहाल करने तथा औद्योगिक टाउनशिप में भौतिक बुनियादी ढांचे में सुधार सहित प्रदेश में बेहतरीन औद्योगिक वातावरण के संबंध में अपने विचार रखे।केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार द्वारा नव भारत निर्माण में मेक इन इंडिया सहित औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने की कार्य सूची को विस्तार से परिभाषित किया।
उन्होंने बीबीएनआईए द्वारा उठाए गए सभी विषयों की सराहना की और उन्हेंअपने कार्यालय के लिए विभागवार संबंधित विभाग के माध्यम से अलग-अलग भेजने के निर्देश दिए। पारस्परिक सत्र में श्री वाई.एस.गुलारिया महासचिव बीवी एनआईए द्वारा औपचारिक रूप से धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दिनेश जैन व अनुराग पुरी, संयुक्त सचिव एस के गुप्ता व अक्षिता गुप्ता, संयोजक कराधान समिति मनोज कुमार शर्मा संयोजक एमएसएमई समिति अजय वर्मा संयोजक फार्मा समिति सतीश सिंगल, कार्यकारी सदस्य कुलदीप राणा अक्षत बागरोदिया तथा चंद्रशेखर सहित अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।