May 1, 2025

एसडीएम कार्यालय भवन के सभागार में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में एक संक्षिप्त विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

0

नालागढ़ / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

एसडीएम कार्यालय भवन के सभागार में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में एक संक्षिप्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। नालागढ़ साहित्य कला मंच के सहयोग से आयोजित इस गोष्टी की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने की।इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में शांतिप्रिय तथा तरक्की पसंद राज्य है जहां पर प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र वासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ स्वरोजगार तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के जरिए आत्मनिर्भरता के  अनेकों अवसर प्रदान किए गए हैं। 

इससे पहले नालागढ़ साहित्य कला मंच की कोषाध्यक्ष सुमती सिंघल ने महिला सशक्तिकरण के बिषय में अपनी कविता का पाठन किया, जबकि मंच के मीडिया प्रभारी हरि राम धीमान ने मनोरंजन एवं जानकारी से भरपूर कोरोना वायरस नामक कविता का पाठन किया। इसके पश्चात सेवानिवृत्त प्रोफेसर रणजोत ने देव भूमि हिमाचल के संदर्भ में एक कविता प्रस्तुत की। इसके  पश्चात नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम ने राजनीतिक व्यंग्य के रूप में स्वर्ण युग बनाम धोखा नामक प्रस्तुति दी। सभी साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुति से पहले आजाद भारत के इतिहास में हिमाचल से जुड़े ऐतिहासिक पलों से भी रूबरू करवाया।एसडीएम नालागढ़ ने नालागढ़ साहित्य कला मंच के साहित्यकारों द्वारा कविता पाठ के माध्यम से दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की तथा उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जोगेंद्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष योगेश भर्तिया ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, तहसीलदार रामशहर जनक राज, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉक्टर के डी जसल, जोगिंदर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष योगेश भरतीया, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य जोगेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *