Site icon NewSuperBharat

कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता।

नालागढ़ / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जानलेवा कोरोना वायरस के विषय में जागरूक करने के लिए नालागढ़ उप मंडल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों को प्रचार वाहन की सहायता से गांव-गांव में जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन  द्वारा आज बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत मंढ़ांबाला, झाड़ माजरी, बरोटीवाला, काठा, मलपुर, हरिपुर, वर्धमान चौक, लेबर चौक, डोरिया नारंगपुर आदि क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया। इससे पूर्व भी गत दिवस देर सांय तक प्रचार वाहन द्वारा चौंकी वाला, राजपुरा, मंझोली, खेड़ा, मानपुरा तथा भुडड इत्यादि गांवों में भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीकों बारे बताया गया।

प्रचार वाहन में जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आम जन से भीड़ से दूरी बनाए रखने, सभी प्रकार के आयोजनों को स्थगित करने, हाथों की स्वछता बनाए रखने, अफवाह न फैलाने तथा सरकार व प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करने बारे अपील की जा रही है।

Exit mobile version