उपायुक्त ने किया नादौन अस्पताल का निरीक्षण

हमीरपुर / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने वीरवार को नागरिक अस्पताल नादौन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने नादौन खंड में वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी भी ली।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए नागरिक अस्पताल नादौन में भी आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों का प्रबंध होना चाहिए तथा अस्पताल में आवश्यक दवाईयों व अन्य सामग्री का भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्रिहोत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कौशल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।