मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला / 29 मई / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्ष शशि बाला ने बैंक की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबन्ध निदेशक विवेक चैहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सीएसआर सहायता के लिए आरईसी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने चंबा जिले के नागरिक अस्पताल डलहौजी में पीएसए आॅक्सीजन उत्पादन संयंत्र (400 से 600 एलपीएम) की स्थापना के लिए सीएसआर सहायता के तहत 1.10 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए आरईसी फाउंडेशन, नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक अस्पताल डलहौजी, कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए 50 बिस्तरों वाले जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएसए संयंत्र अस्पताल में कोविड मरीजों को बेहतर और निर्बाध आॅक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।