Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लिया भाग

 शिमला / 14 जून / न्यू सुपर भारत

कोरोना महामारी ने विश्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है तथा इस वायरस के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां दैनिक जागरण समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण की इस पहल की सराहना की, जिसके तहत कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करने के उद्देश्य से सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Exit mobile version