Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर किए प्रदान

शिमला / 16 जून / न्यू सुपर भारत

एर्नेस्ट एण्ड यंग एलएलपी चण्डीगढ़ के पार्टनर-मार्केट्स एण्ड बिजनेस डवलप्मेंट के पारस अरोड़ा ने कम्पनी की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस परोपकारी कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह सहायक सिद्ध होगा।

उद्योग आयुक्त हंस राज शर्मा, निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version