Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 12.40 लाख का अंशदान

  शिमला / 02 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना ने एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 12.40 लाख रुपये का चैक भेंट किया।


मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का सहयोग संकट के समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता में सहायक सिद्ध होगा।संजय खुराना ने कहा कि एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड के लिए 7 मई, 2021 को 31.47 लाख और 19 मई, 2021 को 50 लाख रुपये प्रदान किए थे।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने बद्दी में 200 बिस्तर क्षमता का आईसोलेशन सेंटर स्थापित किया है और बद्दी व नालागढ़ में कोविड देखभाल केंद्र के लिए 200 बिस्तर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा 25 हजार मास्क, 50 पल्स आॅक्सीमीटर और 54 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी प्रदान किए गए हैं।


एसोसिएशन के महासचिव वाईएस गुलेरिया और हिमाचल दवा निर्माता संघ के सलाहकार सतीश सिंघाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version