May 3, 2025

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार व उपायुक्त के आदेशों की अनुपालना में आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

0

अम्बाला / 26 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार व उपायुक्त के आदेशों की अनुपालना में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया तथा इस मौके पर जिले में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों पर पौधारोपण किया गया।  इस मौके पर गुरू कृपा फाउंडेशन अम्बाला छावनी व लक्ष्य फाउंउेशन सोसायटी बराड़ा में नशा मुक्ति केन्द्रों पर जाकर नशे से पीडि़त मरीजों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई।


जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस का उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्ति दिलाना तथा नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूक करना है। नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शून्य हो जाता है।

नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि वह भयंकर बीमारियों से भी ग्रस्त हो जाता है। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन का समूल विनाश कर देती है।

नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे पाता है बल्कि नशाखोरी के कारण व्यक्ति चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों से जुड़ जाता है। अत: हमें नशीली दवाओ के दुरूपयोग को रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।  इस मौके पर तरसेम कुमार, सुरेश चंद्र व एरिया के थाना प्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *