May 1, 2025

भाजपा के नए अध्यक्ष का कार्यकाल धमकी से हुआ शुरू : मुकेश अग्निहोत्री

0

सीएम जयराम व अनुराग के बीच हुई घटना पर ली चुटकी

ऊना / 19 जनवरी / एन एस बी न्यूज़


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी में हाथ ना मिलाने व झटकने  को लेकर सीएम जयराम व अनुराग  के बीच हुई घटना पर चुटकी ली है ।रविवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नए अध्यक्ष का कार्यकाल धमकी से शुरू हुआ है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को हाथ ना मिलाने के वीडियो को वायरल करने पर एफआईआर दर्ज कराने जैसा बयान देने से पहले अपने नेताओं को आचरण सुधारने की शिक्षा देनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि मंच पर क्या हुआ ?क्या नहीं हुआ? यह सब जनता ने देखा है और जनता ही निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि धमकी देकर भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल इस घटना पर मिट्टी नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा कि हाथ ना मिलाना या फिर मिलाते हुए झटक देना, यह भाजपा का अंदरूनी मामला है ,इससे हमें कुछ लेना देना नहीं है जो घटना हुई है वह चर्चा में है और भाजपा अध्यक्ष बताएं किस-किस पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे यह बात बताएं। उन्होंने कहा कि जब से जयराम सरकार सत्ता में आई है तब से एफआईआर दर्ज करने की धमकियां ही जनता को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि बंजार के वीडियो मामले में कौन लोग थे? उस पर एफआईआर दर्ज करने की बात हुई  फिर पत्रबम्ब  कांगड़ा में निकला उस पर अपने ही भाजपा के वरिष्ठ नेता का मोबाइल जब्त हुआ ,फिर एफआईआर की बात हुई ।मुकेश ने कहा कि परागपुर में लोहड़ी उत्सव में बसूली का ऑडियो भी खूब वारयल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हाथ ना मिला ने का वीडियो वायरल हुआ उस पर एफआईआर दर्ज करने की बातें हो रही है ।उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे मसले इस सरकार में हो चुके हैं जिसमें गलती भाजपा नेताओं की है और खामियाजा जनता को भुगतना की धमकियां दी जाती है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में लगातार विफलता के दौर से गुजर रही है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का काम शुरू हो गया है और भाजपा में दूरगामी लड़ाई शुरू हो गई है, जिसके प्रणाम आने वाले समय में नजर आएंगे।मुकेश ने कहा कि भाजपा में एक नहीं बल्कि अनेक गुट बन गए, हैं जिनमें ओहदों के लिए लड़ाई हो रही है ।

उन्होंने कहा कि अनेक विधायक इस वक्त मंत्री पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं ,कुछ लोग चेयरमैन के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में लड़ाई के संकेत हैं और मंच पर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री यह कह कर गए हैं कि ने प्रदेश अध्यक्ष खुलकर खेले इसके साफ मायने हैं कि गुटबन्धी का दौरा चल पड़ा है।ऐसे में जबकि आम जनता परेशान है ,प्रदेश में विकास ठप है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, अवैध खनन से लूट हो रही है ,सड़कों की बुरी हालत है ,मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टरों में घूम रहे हैं ,इन्वेस्टर मीट के नाम पर प्रदेश को ठगने का प्रयास हुआ है, मुख्यमंत्री जब अपने किसी आदमी को अध्यक्ष तक नहीं बना पाए ऐसे में प्रदेश में किस प्रकार की हालत आने वाले समय में बनने वाली है यह सब जानते है। मुकेश ने कहा कि भाजपा को जनता जिस प्रकार नकारना शुरू कर रही है उससे साफ है कि भाजपा की विदाई का दौर भी लिखा जाने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *